2
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार (10 जून, 2025) को आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की. इसमें उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. रक्षा मंत्री ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर मारा, लेकिन हमने धर्म नहीं कर्म पूछकर मारा.
आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि जैश के हेडक्वाटर पर किसी ने पहली बार अटैक किया है तो हमने किया है. आतंकवाद के खिलाफ सबसे बड़ा हमला हमने किया है. मोदी सरकार के प्रयासों से जब जम्मू-कश्मीर चमकने लगा तो ये हमारे पड़ोसी को पसंद नहीं आया.