पानीपत में इसराना खंड कार्यालय में गांव ग्वालडा की पंचायती भूमि को लेकर सरपंच और पंचों के बीच चल रहे विवाद का समाधान किया गया। जिला प्रशासन ने इस मामले में पहल करते हुए खंड कार्यालय के सभागार में बोली का आयोजन किया। जानकारी के अनुसार ग्वालडा की लगभग 300 एकड़ पंचायती जमीन के कुल 20 प्लॉट बनाए गए। डीडीपीओ राजेश कुमार शर्मा की मौजूदगी में पहले चरण में 9 प्लॉट की बोली संपन्न हुई। प्लॉट नंबर 2, 4, 5, 6, 14, 15, 16, 20 और 21 को एक साल के लिए 15 लाख 26 हजार 500 रुपए में पट्टे पर दिया गया। बोली के दौरान पुलिस मौजूद बोली प्रक्रिया के दौरान पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा। ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर बोली में हिस्सा लिया। डीडीपीओ ने बताया कि शेष 11 प्लॉट की बोली 31 मई को खंड कार्यालय के सभागार में होगी। कार्यक्रम में सचिव जगबीर सिंह, बलराम, अमित और जगबीर भी उपस्थित थे।
पानीपत में पंचायती जमीन का विवाद सुलझा:9 प्लॉट एक साल के लिए 15.26 लाख में पट्टे पर दिए, 31 मई को अगली बोली
8