पानीपत जिले में नाबालिग युवक-युवतियों के लापता होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामले में इसराना थाना क्षेत्र के गांव नौल्था से 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़की और मतलौड़ा थाना क्षेत्र के गांव छिछड़ाना से 17 वर्षीय एक लड़का लापता हो गया है। दोनों अलग अलग लापता हुए हैं। इसराना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। वह विधवा है और मजदूरी का काम करती है। वह तीन लड़कियां और एक लड़के की मां है। वह मजदूरी करके ही इनका पालन-पोषण कर रही है। महिला ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी, जो कि दूसरे नंबर की है, 28 मई को बिना किसी को बताए घर से चली गई। परिजनों ने आस-पास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लगा। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दूसरे मामले में गांव छिछड़ाना के रहने वाले सुशील कुमार ने बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा 8 दिनों से लापता है। वह बिना किसी को सूचित किए घर से चला गया और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और लापता बच्चों की तलाश में जुटी है। क्षेत्र में नाबालिग बच्चों के गायब होने की बढ़ती घटनाएं चिंताजनक स्थिति पैदा कर रही हैं। अब तक किसी भी मामले में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
पानीपत से नाबालिग लड़की लापता:पिता की हो चुकी मौत, 3 बहनों में बीच की है; विधवा मां ने मजदूरी करके पाला
5