कानपुर, यूपी: पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा, “पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश और सरकार हमारे साथ खड़ी है. उन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं…पीएम मोदी बहुत दुखी थे…पीएम मोदी ने मुझसे पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पूछा…पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है…पीएम मोदी ने हमें एक और मुलाकात का आश्वासन दिया…”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री का यह उत्तर प्रदेश में पहला दौरा है. इसलिए मैं कानपुर और उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करना चाहता हूं… देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर, तथा देश के दुश्मनों को उनकी भाषा में जवाब देकर, पहले सर्जिकल स्ट्राइक, फिर एयर स्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से, हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत की सशस्त्र सेनाओं के पराक्रम और बहादुरी ने पूरे विश्व को भारत की ताकत और क्षमताओं का लोहा मनवाया है.
प्रधानमंत्री आपके सशक्त नेतृत्व में हर भारतीय को अपने देश की संप्रभुता पर गर्व की अनुभूति हो रही है. आपने पिछले 11 वर्षों में राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर समृद्धि तक का जो मार्ग स्थापित किया है, उसने देश के लिए एक मजबूत नींव रखी है. इसकी एक झलक आज कानपुर में देखने को मिली, जहाँ हमने ₹47,600 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास देखा.