कैथल जिले के पूंडरी से पिहोवा रोड पर रेलवे फाटक के पास एक बिजली का पोल पिछले 10 दिन से सड़क पर लटका हुआ है। यह पोल तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुआ था। पोल जोहड़ के किनारे स्थित है, जहां ग्रामीण अपने पशुओं को पानी पिलाने लाते हैं, जो लगातार हादसों को बुलावा दे रहा है। बीच सड़क पर लटक रहे पोल से गाड़ी वाले बस वाले भी बचाव कर के निकल रहे है। कई स्थानों पर मरम्मत का कार्य पूरा भैंस को पानी पिलाने आए एक किसान रामसिंह ने बताया कि यहां अब डर लगता है। यह पहले तूफान का ऐसा का ऐसा ही लटका हुआ है, कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस बारे में जब बिजली विभाग के एसडीओ से बात की गई, तो उन्होंने जानकारी दी। ढांड के एसडीओ प्रिंस बुरा ने बताया कि तूफान से क्षेत्र में कई बिजली के खंभे और तारें क्षतिग्रस्त हुई हैं। विभाग के कर्मचारियों ने कई स्थानों पर मरम्मत कार्य पूरा कर लिया है। विभाग के पास केवल 3-4 हाइड्रा मशीनें आशीर्वाद फॉर्म के पास लटक रहे ट्रांसफॉर्मर की भी मरम्मत कर दी गई है। इसे भी जल्दी ही दुरुस्त कर दिया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि विभाग के पास केवल 3-4 हाइड्रा मशीनें हैं, जिनसे लगातार काम चल रहा है। दो बार आए तूफान से हुए नुकसान की भरपाई के लिए टीमें दिन-रात काम कर रही हैं। पिहोवा रोड पर लटके पोल की मरम्मत भी जल्द की जाएगी। विभाग का अगला लक्ष्य खेतों में बिजली आपूर्ति बहाल करना है। बारिश के कारण खेत गीले होने से काम में देरी हुई है। आज दोपहर से कार्य की शुरुआत की जाएगी।
पूंडरी में सड़क पर लटका बिजली का पोल:10 दिन पहले तूफान में हुआ था क्षतिग्रस्त, दुर्घटना की आशंका
4