प्रीति जिंटा के साथ हर मैच में बैठी होती है ये विदेशी महिला, जानें पंजाब किंग्स से क्या है रिश्ता

by Carbonmedia
()

Punjab Kings Mystery Girl: प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में अच्छा परफॉर्म किया है. वो इतने सीजन में पहली बार प्लेऑफ खेलने के लिए क्वालिफाई कर पाई थी. प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स के हर मैच में उन्हें चियर करने के लिए पहुंचती हैं. वो हमेशा अपनी टीम को मोटिवेट करती नजर आती हैं. प्रीति के साथ हर मैच में एक विदेशी महिला नजर आती हैं. जो पंजाब किंग्स के चौके-छक्के मारने पर चियर करती हुई नजर आती हैं. बहुत से लोग इस विदेशी महिला के बारे में जानना चाहते हैं. आइए आपको बताते हैं  इस महिला के बारे में.


प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स के हर मैच में मस्ती करती हुई नजर आती हैं. वो मैच जीतने के बाद हमेशा स्टेडियम में अपनी टीम से मिलने जाती हैं. प्रीति की टीम के शानदार परफॉर्मेंस की हर कोई तारीफ कर रहा है.


कौन है मिस्ट्री महिला
प्रीति जिंटा के साथ एक विदेशी महिला हमेशा स्टेडियम में बैठी नजर आती हैं. वो हमेशा पंजाब किंग्स की टी-शर्ट पहने रहती हैं. इस महिला का नाम रियाना जेनिफर कैंटर. ये महिला कोई और नहीं बल्कि क्रिकेटर रिकी पोंटिंग की पत्नी हैं. रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स के कोच हैं. कई बार रिकी प्रीति और अपनी पत्नी रियाना से मिलने के लिए स्टैंड में भी आते हैं. जब भी पंजाब किंग्स का कोई भी प्लेयर आउट होता है या चौके-छक्के लगाता है तो प्रीति के बाद रियाना का रिएक्शन जरुर कैमरे पर दिखाया जाता है.


Who is this person shown often with Preity Zinta during the IPL matches
byu/sunragav inPunjabKings







 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Racing SA (@racing.southaustralia)







बता दें पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का क्वालिफायर 1 रॉयल चैलैंजर बेंगलुरु से हार गई है. आरसीबी ने बहुत बुरी हार दी है पंजाब को. 101 रन पर ही पंजाब की पूरी टीम सिमट कई थी. इस टारगेट को आरसीबी ने बहुत जल्दी चेज कर लिया था.पंजाब किंग्स के हारने के बाद प्रीति और रियाना दोनों का चेहरा लटक गया था.


ये भी पढ़ें: शिखर धवन से लेकर युवराज सिंह तक, एक्टिंग में हाथ आजमा चुके हैं ये पांच क्रिकेटर

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment