फतेहाबाद पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बहुचर्चित गांव सहनाल के ठगी प्रकरण में मास्टरमाइंड डॉ. सुखदेव को दोबारा गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस ने अदालत से अनुमति लेकर मुख्य आरोपी डॉ. सुखदेव को दोबारा गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के दौरान 5 लाख रुपए की नकदी, एक सोने की अंगूठी बरामद की गई। साथ ही उसके बैंक खाते में जमा 3.5 लाख रुपए भी फ्रिज करवाए हैं। गौरतलब है कि गांव सहनाल निवासी डॉ.सुखदेव सिंह ने अपने पिता शीशपाल के नाम पर शीशपाल फ्रंटलाइन कंसल्टेंसी लिमिटेड कंपनी बनाकर 2934 लोगों से रुपए दोगुने करने के नाम पर करीब 80 करोड़ रुपए इकट्ठे किए थे। 15 मई को किया गया था गिरफ्तार आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी डॉ. सुखदेव को पहले 15 मई को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया था। मगर तफ्तीश के दौरान मिले नए अहम सुरागों के आधार पर अदालत से अनुमति लेकर उसे दोबारा एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान हुई पूछताछ में आरोपी ने ठगी की राशि से संबंधित संपत्ति के बारे में खुलासा किया, जिसके बाद पुलिस ने उक्त नकदी, आभूषण और बैंक बैलेंस को जब्त/फ्रीज कर लिया। शनिवार को उसे पुन: कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जारी रहेगी जांच प्रक्रिया
संदीप कुमार ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा अब इस मामले में अन्य संलिप्त व्यक्तियों, बैंकिंग लेन-देन और संपत्ति के स्रोतों की गहराई से जांच कर रही है। आरोपी ने ठगी के लिए 25 एजेंट भी तैयार किए थे। एजेंट्स के खिलाफ भी केस दर्ज हो चुका है।
फतेहाबाद पुलिस ने ठगी के आरोपी को दोबारा किया गिरफ्तार:2934 लोगों से 80 करोड़ रुपए ठगे थे, 5 लाख की नकदी भी बरामद
7