फतेहाबाद में पुलिस की डायल 112 गाड़ी के ड्राइवर को अचानक हर्ट संबंधी दिक्कत हो गई। इससे इनोवा गाड़ी असंतुलित होकर डिवाइडर के किनारे से टकरा गई। गनीमत रही कि इनोवा में सवार अन्य किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। बाद में तत्काल ड्राइवर को सीएचसी रतिया ले जाया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। पुलिसकर्मी उसे फतेहाबाद के प्राइवेट अस्पताल में लेकर आए। जहां उसका उपचार चल रहा है। रतिया शहर में ही जा रहे थे गाड़ी लेकर जानकारी के अनुसार, डायल 112 इनोवा गाड़ी( ERV-219) का ड्राइवर ईएएसआई जनक राज सोमवार सुबह रतिया शहर में ही मौजूद था। उनके साथ एक एसपीओ और एक होमगार्ड का जवान था। जैसे ही वह गाड़ी लेकर चलने लगे तो अचानक ईएएसआई जनक राज को हर्ट संबंधी दिक्कत हो गई। इससे एकदम गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। साथी कर्मचारियों ने उसे संभाला और तत्काल सीएचसी में लेकर गए। वहां से फिर प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इस हादसे में किसी अन्य व्यक्ति या पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आई। पुलिस ने वाहन संचालन से जुड़ी प्रक्रिया की समीक्षा शुरू करवाई इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए वाहन संचालन से जुड़ी सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं की पुनः समीक्षा शुरू करवाई है। हालांकि, हर सप्ताह सोमवार को पुलिस की परेड होती है। इस दौरान ईआरवी गाड़ियों से संबंधित जानकारी भी खुद एसपी सिद्धांत जैन लेते हैं।
फतेहाबाद में डायल 112 गाड़ी ड्राइवर को हुई हार्ट प्रॉब्लम:डिवाइडर से टकराने से क्षतिग्रस्त हुई इनोवा, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी
3