फतेहाबाद में प्राइवेट स्कूल की वैन के ड्राइवर पर उसके गांव के ही तीन लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला कर दिया। उस पर गंडासी, डंडे व लाठियों से ताबड़तोड़ वार किए गए। हमले में ड्राइवर को काफी चोटें लगी हैं। उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सिटी थाना पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि आरोपियों ने कहा कि यह तो ट्रेलर है, आइंदा मिल गए तो जान से मार देंगे। रात को घर लौटते समय रुकवाई बाइक पुलिस को दी अपनी शिकायत में ढाणी माजरा निवासी ओमप्रकाश ने बताया है कि वह गांव भिरडाना स्थित सीनियर मॉडल स्कूल की वैन चलाता है। 28 मई की रात को गांव के ही धर्मपाल के घर खाना खाकर बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहा था। गांव के बस अड्डे पर दुकान के पास पहुंचा तो वहां पहले से गांव के संदीप, भाल सिंह, राजेंद्र मौजूद थे। उन्होंने उसका बाइक रुकवाते ही उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। भाल सिंह के पास गंडासी थी, जिसने उसके हाथ, पैर व सिर पर वार किया। संदीप और राजेंद्र ने लाठियों व डंडों से हमला करके उसे चोटें मारी। एक साल पहले हुई थी तू-तड़ाक ओमप्रकाश ने बताया कि करीब एक साल पहले उसकी इन युवकों के साथ तू-तड़ाक हुई थी। मगर उस मामले में राजीनामा हो गया था। उसी बात को रंजिश के चलते अब उस पर हमला किया गया है। आरोपियों ने उसका बाइक भी बुरी तरह से तोड़ दिया। इसके बाद उसके बेटे संजय ने मौके पर आकर उसे फतेहाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टर ने उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
फतेहाबाद में स्कूल वैन ड्राइवर पर जानलेवा हमला:गंडासी व लाठी-डंडों से किया हमला, आरोपी बोले-यह तो सिर्फ ट्रेलर है
4