फतेहाबाद में 15 दिन पहले दो भाईयों के परिवार पर किए गए हमले में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज मां-बेटा घायल अवस्था में ही एसपी सिद्धांत जैन से मिलने लघु सचिवालय पहुंच गए। दोनों को परिवार के सदस्य गाड़ी में लेकर आए। यहां उन्होंने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने आशंका जताई कि वह परिवार पर दोबारा हमला कर सकते हैं, इसलिए उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। इसके बाद एसपी ने सदर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह को इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यह था पूरा मामला गौरतलब है कि 14 मई की रात को गांव बड़ोपल की ढाणी में रह रहे दो भाइयों के परिवार पर 9 लोगों ने ईंट-पत्थर, डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया था। इस हमले में दोनों भाइयों के परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घायलों काे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद सहित 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।पुलिस को दी शिकायत में गांव बड़ोपल निवासी जयप्रकाश ने बताया था कि 14 मई की रात को दोनों भाई अपने-अपने परिवार सहित अपनी-अपनी ढाणी में खाना खाकर हर रोज की तरह सो गए थे। उसके भाई विष्णु की ढाणी में हमारी मां मैना देवी, भाई विष्णु व विष्णु की पत्नी बिमला आंगन में सो रहे थे। रात करीब 11 बजे के बाद उनके पड़ोसी राधेश्याम, धोलू व हाईफाई तीन-चार अन्य लड़कों के साथ उसके भाई विष्णु की ढाणी में लोहे की रॉड, कापा, डंडे व ईंट-पत्थर लेकर आए। इन लोगों ने आते ही एकदम चोटें मारना शुरू कर दी। जब मां व भाई ने शोर किया तो छुड़वाने के लिए वह और उसकी पत्नी रनु भी गई। आरोपियों ने उसे व उसकी पत्नी रनु को भी लाठी-डंडों व ईंट पत्थरों से चोटें मारी। गुड्डी व दर्शना ने भी रनु व बिमला के साथ मारपीट की। इन पर दर्ज हुआ था केस जयप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में राधेश्याम, धोलू, हाईफोई, गुड्डी व दर्शना व तीन-चार अन्य लोगों पर केस दर्ज किया था। जयप्रकाश के अनुसार, एक आरोपी राधेश्याम पर पहले से ही सात मामले दर्ज हैं।
फतेहाबाद में SP से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे मां-बेटा:दोनों के हाथ-पैर में लगा प्लस्तर, एसपी ने दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश
6