पंजाब में फरीदकोट के गांव गोलेवाला में थार गाड़ी में सवार तीन अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति पर धावा बोल दिया और मारपीट कर एक मोबाइल फोन समेत 46 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इस मामले में थाना सदर फरीदकोट पुलिस ने थार सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज से उन्हें आरोपियों के संदर्भ में कुछ अहम सुराग मिले है जिसके आधार पर जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रात को खाना खाकर टहलने निकला था ग्रामीण पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत में गांव गोलेवाला निवासी जगजीत सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह खाना खाकर रात के समय गांव में मुख्य सड़क पर टहल कर रहा था। इस दौरान एक थार गाड़ी आई, जिसमें तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक ने उसे आवाज देकर अपने पास बुलाया। जब वह नजदीक पहुंचा तो एक व्यक्ति गाड़ी से उतरा और उसे पीटना शुरू कर दिया। बाद में तीनों ने उसकी पिटाई करते हुए उसका मोबाइल फोन, 46 हजार रुपए और अन्य दस्तावेज छीनकर फरार हो गए। सीसीटीवी की मदद से जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी- डीएसपी इस मामले में डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि पीड़ित जगजीत सिंह की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को आरोपियों के बारे में कुछ सुराग भी मिले हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।डीएसपी के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
फरीदकोट में थार सवार बदमाशों ने की लूटपाट:गांव में टहल रहा था व्यक्ति, आवाज देकर बुलाया, 46 हजार- मोबाइल छीनकर हुए फरार
1