फरीदकोट रेलवे स्टेशन पर फिरोजपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन का शहर निवासियों ने भव्य स्वागत किया तथा लड्डू बांटकर खुशी मनाई। इस मौके पर केंद्र सरकार और रेलवे विभाग का आभार जताते हुए ट्रेन को सप्ताह में एक दिन की जगह रोजाना चलाने की मांग रखी। ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए कुछ दिन पहले ही रेलवे विभाग ने फिरोजपुर से श्री नांदेड़ साहिब और हरिद्वार के लिए 2 नई साप्ताहिक रेलगाड़ियां शुरू करने की घोषणा की थी। इसके तहत 13 जून को श्री नांदेड़ साहिब एक्सप्रेस का आगाज हो गया था और बुधवार (18 जून) को फिरोजपुर से हरिद्वार एक्सप्रेस भी शुरू कर दी गई है। हरिद्वार के लिए साप्ताहिक ट्रेन शुरू रात के समय जब यह ट्रेन पहली बार फरीदकोट रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो शहर के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं समेत भाजपा द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर संस्थाओं ने नई ट्रेनों की शुरुआत करने के लिए रेलवे विभाग और केंद्र सरकार को आभार जताया। उन्होंने कहा कि नांदेड़ साहिब की तरह हरिद्वार के लिए साप्ताहिक ट्रेन शुरू की गई है लेकिन इसे रोजाना चलाया जाना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके। जानिए ट्रेन का टाइम टेबल रेलवे विभाग के अनुसार फिरोजपुर से शुरू नई ट्रेनों में नांदेड़ साहिब एक्सप्रेस हर शुक्रवार को जाएगी और वहां से रविवार को वापिस चलकर मंगलवार को वापिस लौटेगी। इसी तरह हरिद्वार एक्सप्रेस हर बुधवार को रवाना होगी और गुरुवार को हरिद्वार से वापिस आएगी। दोनों नई ट्रेनों को रोजाना चलाने की मांग इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष गौरव कक्कड़, समाजसेवी सुखदेव शर्मा व अन्य शहरवासियों ने बताया कि क्षेत्र के लोगों द्वारा लंबे समय से नई रेलगाड़ियों के लिए डिमांड की जा रही थी और अब रेलवे विभाग ने दो नई रेलगाड़ियां चलाकर लोगों को काफी राहत दी है। दोनों ट्रेनों को रोजाना चलाया जाना चाहिए। साथ ही कोरोना काल के दौरान बंद की गई जनता एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को भी तुंरत बहाल करना चाहिए।
फरीदकोट में फिरोजपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस का स्वागत:लोगों ने लड्डू बांटकर मनाई खुशी, इससे पहले नांदेड़ साहिब के लिए चलाई थी ट्रेन
5