हरियाणा में फरीदाबाद के एनआईटी 3 नंबर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के इमरजेंसी में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। ताकि इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को कोई परेशानी ना उठानी पड़े। तीन जोन बनाए गए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल इमरजेंसी विभाग में तीन जोन बनाए गए है। इसमें रेड, येलो, और ग्रीन तीन अलग-अलग जोन बनाए गए है। अभी इमरजेंसी में में 50 बेड है जिनकी संख्या को बढ़ाकर 70 किया जाएगा। अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या को देखते हुए यह फैसला अस्पताल की प्रशासन की तरफ से लिया गया है। 300 मरीज इमरजेंसी में आते है अस्पताल में रोजाना 3000 हजार मरीज इलाज के लिए आते है। जिनमें से 300 मरीज इमरजेंसी में इलाज लेने के लिए आते हैं। ये मरीज नोएडा, गुरुग्राम, पलवल, होडल, हथीन, दिल्ली, सोनीपत, पानीपत और रेवाड़ी समेत आदि जिलों से आते है। ऐसे में इमरजेंसी में लोगों को अपने मरीज के लिए कई बार बेड को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मरीजों को मिलेगी सुविधा ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीन डॉ. एके पांडे ने बताया कि इमरजेंसी में रात के समय काफी संख्या में मरीज उपचार करवाने के लिए आते हैं। जिसकी वजह से कई बार मरीज को बेड नहीं मिलता है। इसलिए उसका उपचार वह व्हीलचेयर व स्ट्रेचर पर करते हैं। इस समस्या को देखते हुए अस्पताल की इमरजेंसी में 20 बेड बढ़ाए जा रहे हैं, ताकि मरीजों को परेशानी ना हो।
फरीदाबाद के ESIC मेडिकल कॉलेज में बेड की संख्या बढ़ेगी:रोजाना इमरजेंसी में 300 मरीज लेते है इलाज, तीन जोन बनाए गए
4