फरीदाबाद में कंट्रोल रूम से जुड़ेगी प्राइवेट एंबुलेंस:112 पर कॉल करने पर मिलेगी सुविधा, पंचकुला से लोकेशन होगी ट्रैक

by Carbonmedia
()

हरियाणा के फरीदाबाद में निजी अस्पतालों की एंबुलेंस को कंट्रोल रूम सिस्टम से जोड़ा जा रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इन एंबुलेंसल को लिंक किया जाएगा। फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की 21 एंबुलेंस इस समय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला में चल रही है। अब निजी अस्पतालों की 24 एंबुलेंस भी इसी मिशन से जोड़ा रहा हैं, जिनको जीपीएस सिस्टम से लिंक किया जा रहा है। विभाग का मानना है कि इससे एंबुलेंस सेवा में सुधार होगा और लोगों को मदद मिलेगी। विभाग में स्टाफ की कमी स्वास्थ्य विभाग में इस समय स्टाफ की कमी चली हुई है। विभाग के पास 21 एंबुलेंस है , जिसके लिए 56 ड्राइवर मंजूर किए गए है लेकिन केवल 33 ड्राइवर ही ड्यूटी पर हैं। बाकी पोस्ट अभी भी खाली पड़े हुए है। इसके कारण या तो ड्राइवर समय पर मौके पर पहुंच नहीं पाते या फिर दूसरी शिफ्ट में कार्य करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्राइवेट एंबुलेंस को कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। 112 पर कॉल करने पर मिलेगी सुविधा यदि कोई मरीज आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर कॉल करेगा, तो पुलिस कंट्रोल रूम पंचकुला​​​​​​​ से लोकेशन को ट्रैक कर सबसे करीब उपलब्ध एंबुलेंस को तुरंत लोकेशन पर भेजा जाएगा। जिससे एंबुलेंस समय पर मरीज तक पहुंच सकेगी। वह एंबुलेंस प्राइवेट भी हो सकती है। फिलहाल इस प्रक्रिया में कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी बाकी हैं, उसको भी जल्द पूरा किया जाएगा। डिप्टी सीएमओ बोले स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ एमपी सिंह ने बताया कि निजी अस्पतालों की 24 एंबुलेंस को इस प्रणाली से जोड़ना सराहनीय कार्य है। इससे सड़क दुर्घटना के मरीजों व गर्भवतियों को समय पर बेहतर इलाज मिल सकेगा। इस नई व्यवस्था से लोगों को न सिर्फ तेजी से सेवा मिलेगी, बल्कि उन्हें एक बेहतर स्वास्थ्य प्रणाली का एहसास भी होगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment