फरीदाबाद में ड्यूटी से लौट रहे एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। यह वारदात गांव दौलताबाद निवासी नेमराज के साथ उस समय हुई जब वह रात की ड्यूटी के बाद 23 मई को तड़के करीब 3 बजे अपने घर लौट रहा था। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित नेमराज ने पुलिस चौकी सेक्टर-16 में दी शिकायत में बताया कि जब वह अपने घर की ओर जा रहा था, तभी अचानक एक गाड़ी से दो युवक निकले। उनमें से एक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया जबकि दूसरे ने लोहे की पाइप से उस पर वार किया। घायल नेमराज किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-17 में आईपीसी की गंभीर धाराओं, जिनमें हत्या के प्रयास की धारा भी शामिल है, के तहत मामला दर्ज कर लिया। मामले की जांच में तेजी लाते हुए पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुकुल (24 वर्ष) निवासी गढ़ी मोहल्ला, ओल्ड फरीदाबाद और सूरज (25 वर्ष) निवासी राजीव नगर, फरीदाबाद के रूप में हुई है। चाकू और लोहे की पाइप से हमला किया
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पीड़ित नेमराज और आरोपी मुकुल के भाई के बीच पहले किसी बात को लेकर बहस हो चुकी थी। यह बात मुकुल को पता लग गई, जिससे नाराज होकर उसने अपने दोस्त सूरज के साथ मिलकर नेमराज से बदला लेने की योजना बनाई। दोनों आरोपी घटना वाली रात नेमराज के स्टोर के पास पहुंचे और उस पर चाकू व लोहे की पाइप से हमला कर दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद वारदात में प्रयोग की गई चाकू, लोहे की पाइप और इस्तेमाल की गई गाड़ी को बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
फरीदाबाद में युवक पर हमला करने वाले 2 गिरफ्तार:चाकू और लोहे की पाइप से मारा, पुरानी रंजिश का मामला
6