हरियाणा के फरीदाबाद में आज (रविवार) 63 केंद्रों पर यूपीएससी की प्रीलिमिनरी ( प्रारंभिक) परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसके चलते सभी केन्द्रों पर धारा 163 लागू की गई है। इस परीक्षा को दो शिफ्टों में कराया जा रहा है। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक का रखा गया है। जबकि दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक रखा गया गया। सभी परीक्षार्थियों को 9 बजे से पहले ही अपने सेंटर पर पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक अनावश्यक भीड़ और फोटोस्टेट मशीनों के प्रयोग पर रोक लगाई गई है। डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा को लेक प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है। सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। इसके अलावा अलग से पुलिस जवानों को तैनात रखा गया है। परीक्षा केंद्रों में नहीं ले जा सकेंगे ये चीजें परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, डिजिटल घड़ियां, बैग आदि पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। केवल ई-प्रवेश पत्र, वैध फोटो पहचान पत्र, पेन, पेंसिल, पारदर्शी पानी की बोतल और ई-प्रवेश पत्र में अनुमत वस्तुएं ही केंद्र में ले जानी की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को अंदर नहीं आने दिया जाएगा। फरीदाबाद में ये बनाए गए हैं केंद्र जिले में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, डीएवी कॉलेज, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट एंथोनी स्कूल, केएल मेहता स्कूल, मानव रचना स्कूल, अग्रवाल कॉलेज, टैगोर अकादमी, अशोक मेमोरियल स्कूल, शिव नादर स्कूल, शांति निकेतन स्कूल समेत अन्य प्रमुख संस्थान परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
फरीदाबाद में 63 केंद्रों पर UPSC परीक्षा:9 बजे शुरू होगी पहली शिफ्ट, 30 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश, धारा 163 लागू
10