गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर की मारुती कॉलोनी में एक किराना दुकानदार के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को जालसाज का कोई सुराग नहीं लग पाया है। दुकान के लिए लोन की जरूरत जानकारी के अनुसार पीड़ित विवेक ने बताया कि उन्हें अपनी दुकान के लिए लोन की जरूरत थी। 17 अप्रैल को उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने लोन की फाइल प्रोसेस करने के नाम पर उन्हें एक स्कैनर भेजा। ठग ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए 84 हजार 468 रुपए ट्रांसफर करा लिए। मामले की जांच में जुटी पुलिस बाद में विवेक को पता चला कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। विवेक मूल रूप से भिवानी जिले के कायला गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह फर्रुखनगर की मारुती कॉलोनी के गली नंबर 2 में रहते हैं। पीड़ित ने मामले में ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसका नंबर 31304250025651 है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जिसको लेकर पूछताछ की जा रही है।
फर्रुखनगर में दुकानदार से 84 हजार की ठगी:ऑनलाइन लोन का दिया झांसा, स्कैनर के जरिए पैसे कराए ट्रांसफर
6