गुरुग्राम जिला साइबर क्राइम पुलिस ने फर्रुखनगर में स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। फर्जी सीए बताकर खुलवाया खाता जानकारी के अनुसार आरोपियों में आलोक शर्मा (56), ध्रुव चावला (22), मुहम्मद सुजात (18) और अमनप्रीत सिंह (18) शामिल हैं। सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में निरीक्षक संदीप कुमार की टीम ने 27 मई को यह कार्रवाई की। जांच में पता चला कि ध्रुव चावला ने खुद को फर्जी चार्टर्ड अकाउंटेंट बताकर आलोक शर्मा का बैंक खाता खुलवाया। आलोक ने यह खाता 40 हजार रुपए में ध्रुव को बेच दिया। खाते में ठगी के तीन लाख जमा ध्रुव ने इसे 20 हजार रुपए में मुहम्मद सुजात को बेचा। सुजात ने 25 हजार रुपए में अमनप्रीत को और अमनप्रीत ने टेलीग्राम पर किसी अन्य व्यक्ति को इसी कीमत में बेच दिया। इस खाते में ठगी के तीन लाख रुपए जमा हुए थे। पुलिस ने आरोपियों से चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, फिलहाल जांच जारी है।
फर्रुखनगर में फर्जी CA समेत 4 जालसाज काबू:गैंग ने बैंक खाता खरीद-बिक्री कर की थी ठगी, 4 मोबाइल जब्त
5