फाजिल्का में आज विजिलेंस ब्यूरो ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के एसएचओ सहित तीन अन्य कर्मचारियों को एक लाख की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है l यह मामला एक नाबालिग के जब्त किए मोबाइल फोन के साथ जुड़ा हुआ है l फाजिल्का के एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने हुए बताया कि एक टिप लाइन आई थी, जिसमें पोर्नोग्राफी के मामले में एक नाबालिग बच्चे का मोबाइल लाया गया था l मोबाइल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब दिल्ली भेज दिया गया l अब पार्टी फोन मांग रही थी तो उक्त लोगों ने इस मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की धमकी देकर रिश्वत की मांग की l शिकायतकर्ता ने सारी बात रिकॉर्ड कर ली l इस मामले में विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए थाने के एसएचओ मंजीत सिंह, मुंशी छिंद्रपाल, कॉन्स्टेबल राजपाल और सुमित को अरेस्ट किया है l फिलहाल विजिलेंस उक्त कर्मचारियों को अरेस्ट कर अपने साथ ले गई है l
फाजिल्का में एसएचओ समेत 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार:मोबाइल वापस देने के बदले कैश मांगा, शिकायतकर्ता ने बातचीत रिकॉर्ड की
5