फाजिल्का में घर में मोटर चलाते वक्त एक युवक को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पारिवारिक के लोग उसे इलाज के लिए फाजिल्का के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया l घटना कावांवाली गांव की है। मृतक लखविंदर सिंह (26 वर्षीय) के चाचा महिंदर सिंह ने बताया कि उसका भतीजा नया घर बनवा रहा था l गुरुवार को दीवारों पर सीमेंट प्लास्तर करने के लिए पानी की तराई कर रहा था l इस दौरान वह मोटर चलाने गया तो अचानक मोटर चलते वक्त उसे बिजली का जबरदस्त करंट लग गया l फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है l मृतक के भाई संदीप सिंह ने बताया कि उसका भाई दो बच्चियों का पिता था, जबकि तीसरा बच्चा उसके घर होने वाला है l
फाजिल्का में करंट लगने से युवक की मौत:मोटर चलाते वक्त हुआ हादसा, दो बेटियों का पिता, पत्नी गर्भवती
3