फाजिल्का के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके की बीओपी सिवाना के नजदीक बीएसएफ ने संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति को पकड़ा हैl जिसके बाद जिसे इलाके के संबंधित थाना खुईखेड़ा पुलिस के हवाले किया गया है l फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है l बता दें कि पकड़ा गया आरोपी नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है l थाना खुईखेड़ा के एसएचओ गुरिंदर सिंह ने बताया कि बीएसएफ द्वारा भारत-पाक सरहद के इलाके में उक्त युवक को पकड़ उनके हवाले किया गया है l पकड़ा गया व्यक्ति नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है l जिसने खुद का नाम संतोष कुमार बताया है l कपडे़ का बैक और साइकिल बरामद हालांकि, उक्त युवक से तीन सिम कार्ड, कपड़े का बैग ओर एक साइकिल मिली है l फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है l पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले में कुछ बताया जा सकेगा l हालांकि उन्होंने कहा कि इस मामले में उक्त युवक के परिवार तक पहुंच भी की जा रही है l
फाजिल्का में पाक सीमा से युवक पकड़ा:बीएसएफ ने की कार्रवाई, सिम कार्ड- साइकिल और बैग बरामद, पुलिस जांच में जुटी
5