फाजिल्का जिले के जलालाबाद में आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन और सर्व भारत नौजवान सभा द्वारा अनाज मंडी में वॉलंटियर सम्मेलन के बाद सड़कों पर वॉलंटियर मार्च किया गया l सैकड़ों लड़के लड़कियां युवा के लिए रोजगार की गारंटी करते भगत सिंह कौमी रोजगार गारंटी कानून (बनेगा) के लिए पैदल मार्च पर निकले l युवाओं की मांग है कि पार्लियामेंट में बनेगा कानून पास किया जाए l ताकि हर बेरोजगार को रोजगार देने की गारंटी हो। जानकारी देते हुए आल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के लीडर परमजीत ढाबा ने बताया कि पंजाब सहित देश के 44 करोड़ युवा लड़के लड़कियां बेरोजगार हैं। बेरोजगारी से तंग आकर युवा आत्महत्या कर रहे ऐसे हालात में करोड़ों नौजवान अपनी मनोकामना पूरी नहीं कर पा रहे। क्योंकि उनके पास हर तरह की मनोकामना पूर्ति का एक ही साधन रोजगार नहीं है l बेरोजगारी से तंग आकर युवा आत्महत्या कर रहे हैं l लूटपाट के शिकार हो रहे हैं l नशों की दलदल में फंस रहे हैं। 60 हजार रुपए वेतन की मांग इसी को देखते हुए अब बनेगा कानून को पार्लियामेंट में पास करवाने की मांग को लेकर उनके द्वारा यह पैदल मार्च निकाला जा रहा है l जिसमें कई गांव के युवा लड़के लड़कियां व नौजवानों ने भाग लिया l उनका कहना है कि बनेगा कानून के तहत कम से कम 35 हजार रुपए और अधिक से अधिक 60 हजार रुपए प्रति महीना तनख्वाह की गारंटी की जाए l उन्होंने कहा कि यह कानून पार्लियामेंट में पहुंच चुका है l इस पर अभी बहस बाकी है जिसको लेकर उनके द्वारा अपनी मांगे रखते हुए इसे लागू करने की मांग की जा रही है l सभी भगत सिंह की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर सड़कों पर उतरे।
फाजिल्का में बेरोजगारी के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन:रोजगार गारंटी वाले ‘बनेगा’ कानून की मांग, भगत सिंह की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहन सड़कों पर उतरे
7