पंजाब में फाजिल्का जिले के अबोहर में सोमवार सुबह एक व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सुबह 10 बजे की है। गाड़ी से उतरते समय तीन युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी। अस्पताल ले जाने पर कुछ देर में ही उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वियरवेल शोरूम के संचालक जगत वर्मा के भाई संजय वर्मा अपनी आई-20 कार से शोरूम पहुंचे थे। जैसे ही वह गाड़ी से बाहर उतरने लगा तभी तीन युवक पैदल आए और उन पर फायरिंग शुरू कर दी। घायल संजय को कर्मचारियों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। हमलावरों ने 8 से 10 राउंड फायर किए पुलिस जांच में सामने आया कि हमलावरों ने 8 से 10 राउंड फायर किए। कार के शीशे पर 4 खोखे और बाहर 4 खोखे मिले हैं। पुलिस को सरकारी अस्पताल की तरफ जाने वाली एक संकरी गली में एक लावारिस बाइक मिली है। यह बाइक हमलावरों की बताई जा रही है। हिरासत में लिए युवकों से पूछताछ फाजिल्का और अबोहर के डीएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। घटना के बाद शहर के व्यापारियों में शोक की लहर है। व्यापार मंडल के प्रधान सुरेश सतीजा और अन्य व्यापारी अनिल नागौरी सहित कई गणमान्य व्यापारी मौके पर पहुंचे और घटना पर कड़ा रोष जताया।
फाजिल्का में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या:तीन युवकों ने किया 10 राउंड फायर, शोरूम के बाहर कार से उतरते ही घेरा
3