फिल्म इंडस्ट्री से सारे सच अब धीरे-धीरे आएंगे सामने, खुद पूजा भट्ट बताएंगी

by Carbonmedia
()

Pooja Bhatt New Podcast Show : पूजा भट्ट ‘आईहार्टपॉडकास्ट’ पर एक नए शो में अपने लाइफ के उतार-चढ़ाव को शेयर करेंगी. एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर पूजा भट्ट ने कहा कि वह इस पॉडकास्ट के जरिए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल यात्रा के बारे में खुलकर बात करने के लिए एक्साइटेड हैं.
उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि ऑडियन्स इससे जुड़ेंगे और इंस्पायर्ड भी होंगे.’

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Pooja B (@poojab1972)

पॉडकास्ट में इंडस्ट्री की अनसुने बातों का खुलासा करेंगी पूजा
भट्ट ने कहा, “मैं आईहार्टमीडिया के साथ पार्टनरशिप कर ‘द पूजा भट्ट शो’ लॉन्च करने को लेकर बहुत खुश हूं. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई प्रेरणादायक कहानियां हैं. मैं इस शो के जरिए उन लोगों पर प्रकाश डालना चाहती हूं जो हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाने में मदद कर रहे हैं. अभिनेताओं से लेकर निर्देशकों तक, संगीतकारों से लेकर निर्माताओं और स्टाइलिस्टों तक…मैं अपनी जर्नी के उतार-चढ़ाव और लोगों की कहानियों को साझा करने को इच्छुक हूं, ये वो लोग हैं जिन्होंने मुझे प्रेरित किया.
आईहार्टपॉडकास्ट के चेयरमैन विल पियर्सन ने कहा, “पूजा भारतीय क्रिएटिव दुनिया की एक सच्ची हस्ती हैं, और हमें उम्मीद है कि वह इस लाइनअप में रोमांचक और मजेदार नजरिया पेश करेंगी.
“इंडियन फिल्म, म्यूजिक और कल्चर का असर पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. पूजा जी का कई सालों का अनुभव बॉलीवुड के फैंस और उन लोगों के लिए उपहार है जो भारतीय सिनेमा और रचनात्मक संस्कृति के बारे में अधिक जानना चाहते हैं. हम इस रोमांचक कार्यक्रम के लिए पूजा के साथ पार्टनरशिप करके बहुत खुश हैं.”
पूजा और आईहार्टमीडिया के साथ पार्टनरशिप में होगा पॉडकास्ट
आईहार्टमीडिया और मैमथ मीडिया एशिया ने मिलकर “द पूजा भट्ट शो” लॉन्च किया है, जो कि दोनों का पहला पॉडकास्ट होगा. पूजा भट्ट द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो सितंबर के आखिरी हफ्ते से टेलिकास्ट किया जाएगा. दावा है कि शो में निर्देशकों और सुपरस्टार्स से लेकर बैकग्राउंड डांसर और स्पॉट बॉय तक सब कुछ कवर किया जाएगा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment