Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के सदर कोतवाली पुलिस थाना टीम को क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर को चार महीने तक गच्चा दिया. आखिरकार आज अनोखे हालात में दबोचा लिया गया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस के जवान एक महिला के कपड़े पहने हुए बदमाश को पकड़े दिख रहे हैं.
हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर की गुंडागर्दी से हर कोई परेशान था. दयाशंकर लगातार अपराध की वारदात को अंजाम दे रहा था. बदमाश दयाशंकर पर मारपीट और लूट के करीब 13 मामले दर्ज है. पुलिस के द्वारा दयाशंकर को हिस्ट्रीशीटर घोषित किया हुआ था. उसने पुलिस से बचने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाया. इस हिस्ट्री सीटर ने महिला का वेश धारण कर साड़ी पेटीकोट और ब्लाउज पहन रखा था.
पुलिस को गच्चा देने के लिए पहने महिला के कपड़ेजोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह वर डीसीपी आलोक श्रीवास्तव के निर्देशन में थानाधिकारी अनिल कुमार यादव के टीम बनाई गई. घटना की गम्भीरता को देखते हुये. आसूचना का संकलन कर घटना से आरोपी के सीसीटीवी फुटेजो के आधार पर पकड़ने के प्रयास किये वांछित आरोपी दया शंकर तर्फ बिटटू पुत्र उम्र 35 साल पुलिस थाना सदर कोतवाली जोधपुर पूर्व जो वांछित होने से महिला की वैशभुषा में छुपा हुआ अपने ही घर पर महिला के कपड़े पहने हुये घर में हीं बैठा था.
पुलिस बार-बार घर जाकर तलाश कर रही थी. उसने जो महिला के वेश में बैठा हाथों से ईशारा कर बता देता कि दया शंकर घर पर नहीं है. आज टीम द्वारा मुखबिर से गुप्त सूचना पर दया शंकर के घर जाकर पता किया तो मालुम चला कि महिला के वैशभुषा में जो छोटे-छोटे बालो वाली महिला के वैश में वांछित आरोपी दया शंकर हिस्ट्रीशीटर ही है.यह था पूरा मामलाजोधपुर के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रिंस चावला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 10 फरवरी 2025 को गजेंद्र सिंह उर्फ राण सिंह के बुलावे पर राजी नामे के लिए उसके घर गया. वहां पुरानी रंजिश के चलते गजेंद्र सिंह, दया शंकर उर्फ बीटिया, हेमेंद्र उर्फ माइडा, हितेश उर्फ टेनिया आचार्य व अन्य ने प्रिंस चावला को धमकाया, मारपीट की और कांच की बोतल व डंडों से हमला कर घायल को गली में फेंक दिया. इस पर 15 फरवरी को मामला संख्या 18, धाराएं 115(2), 126(2), 118(1), 3(5) BNS के तहत दर्ज हुआ. तभी से आरोपी फरार है.
बचने के लिए पहनी साड़ी और मंगलसूत्र, महिला बन घूम रहा था बदमाश, पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा
6