4
बरनाला में आज एक तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक घायल हो गया। संगरूर के धांदीवाल गांव का राजदीप सिंह नशे की हालत में सफेद स्विफ्ट कार चला रहा था। राजदीप ने कार को एक दुकान में भी घुसा दिया दुकान के सामने लगा सीवरेज का खंभा बचाव का कारण बना, नहीं तो नुकसान और ज्यादा हो सकता था। इस दौरान शाकिब नामक एक युवक का हाथ टूट गया। दुकानदार बब्बू सिंह के अनुसार यह घटना साढ़े तीन बजे के आसपास हुई। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। सिटी पुलिस स्टेशन वन के थाना प्रभारी लखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।