‘बहुत बड़ी समस्या का हुआ अंत’, आर्टिकल 370 के खात्मे पर इंडोनेशिया में बोले सलमान खुर्शीद

by Carbonmedia
()

Salman Khurshid On Article 370 Abrogation: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत की ओर से प्रतिनिधिमंडल भेजा गया गया है, जो दुनिया के सामने आतंकवाद पर पाकिस्तान का असली चेहरा सामने रख रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने इंडोनेशिया में एक प्रतिनिधिमंडल की बातचीत में कहा कि संविधान के आर्टिकल 370 ने कश्मीर में लंबे समय से ये धारणा बनाई हुई थी कि वह बाकी भारत से अलग है और सरकार ने जब इसको हटा दिया तो ये धारणा भी खत्म हो गई.


कांग्रेस नेता ने कहा, “कश्मीर में लंबे समय से एक बड़ी समस्या थी. इसका ज्यादातर हिस्सा संविधान के अनुच्छेद 370 में सरकार की सोच में परिलक्षित होता था, जिससे किसी तरह यह धारणा बनती थी कि यह देश के बाकी हिस्सों से अलग है लेकिन अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया और आखिरकार इसे खत्म कर दिया गया.”


‘सरकार के इस फैसले से आए सकारात्मक बदलाव’


उन्होंने ये भी कहा कि अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के फैसले से क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आए हैं और समृद्धि बढ़ी है. सलमान खुर्शीद ने कहा, “इसके बाद चुनाव हुए और 65 प्रतिशत मतदाताओं ने इसमें हिस्सा लिया. आज कश्मीर में एक निर्वाचित सरकार है और इसलिए लोग जो कुछ भी हुआ है, कश्मीर में जो समृद्धि आई है उसे पूर्ववत करना चाहते हैं.”



#WATCH | Jakarta, Indonesia | “Kashmir had a major problem for a long time. Much of that was reflected in the thinking of the government in an article called 370 of the Constitution, which somehow gave an impression that it was separate from the rest of the country. But Article… pic.twitter.com/wXcdkfWPlR


— ANI (@ANI) May 29, 2025




संजय झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं सलमान खुर्शीद


ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को आईना दिखाने के लिए दुनिया के कई देशों में भारत ने प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं. पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद, जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं, जो इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर का दौरा कर रहा है.


ये भी पढ़ें: ’भारत को कोई रोक नहीं सकता, गुस्ताखी की तो ओपनिंग नेवी करेगी’, INS विक्रांत से राजनाथ सिंह का PAK को मैसेज

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment