बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, फिर IPL को लेकर रची साजिश! मुंह की खाने के बाद भी नहीं निकली हेकड़ी

by Carbonmedia
()

PSL vs IPL News: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बार-बार पाकिस्तान अपनी लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की बराबरी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से करता है और मुंह की खाता है. फिर भी इनकी हेकड़ी कम नहीं हो रही है. आईपीएल 2025 से पीएसएल 2025 के टकराने के बाद अब पीएसएल 2026 और आईपीएल 2026 में भी टकराव हो सकता है. 
2026 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए पाकिस्तान को पीएसएल 2026 में बदलाव करना पड़ सकता है. अगर बदलाव नहीं किया तो फिर आईपीएल से उसका टकराव होगा. बता दें कि 2026 फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में 2026 टी20 विश्व कप खेला जाएगा. ऐसे में इस साल की तरह ही पीएसएल को एक बार फिर अप्रैल-मई में आयोजित किया जा सकता है. यह ठीक वही समय है जब आईपीएल वैश्विक क्रिकेट पर हावी रहता है. 
इस साल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से आईपीएल और पीएसएल का टकराव हुआ. इस वजह से पाकिस्तान क्रिकेट को व्यावसायिक और प्रतिस्पर्धात्मक रूप से नुकसान पहुंचा, क्योंकि कई विदेशी खिलाड़ियों ने पीएसएल के अवसरों की बजाय आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट को चुना. इसके कारण स्पष्ट थे. आईपीएल ज़्यादा पैसों के साथ-साथ एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करते हैं. 
सबसे अहम बात बता दें कि पीएसएल 2025 में वही खिलाड़ी खेले थे, जिन्हें आईपीएल 2025 में नहीं खरीदा गया था. फिर जब मौका आया तो दक्षिण अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश ने पीएसएल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा कर आईपीएल को चुना था. अब अगर एक बार फिर पीएसएल आईपीएल से टकराया तो वहां की फ्रेंचाइजियों को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा. 
वैसे, पाकिस्तान दिसंबर-जनवरी में पीएसएल का आयोजन करा सकता है. उस समय पीएसएल के लिए विंडो खाली है, लेकिन अगर ऐसा पाकिस्तान नहीं करता है और एक बार फिर आईपीएल से टकराता है तो इसे एक साजिश भी माना जा सकता है.
पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का आगामी शेड्यूल
जुलाई-अगस्त 2025: वेस्टइंडीज का दौरा (3 वनडे और 3 टी20)नवंबर 2025: श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज (3 वनडे, 3 टी20)दिसंबर 2025 – जनवरी 2026: घरेलू कार्यक्रम (पेंटांगुलर कप)फरवरी 2026: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज (3 मैच)फरवरी-मार्च 2026: आईसीसी टी20 विश्व कप (भारत और श्रीलंका)मार्च 2026: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज (3 मैच)मार्च-अप्रैल 2026: बांग्लादेश का दौरा (2 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी20)अप्रैल-मई 2026: पीएसएल 11 के लिए प्रस्तावित विंडो (अंतिम निर्णय लंबित)प्रैल-मई 2026: जिम्बाब्वे का पाकिस्तान दौरा (3 वनडे, 3 टी20 – पुनर्निर्धारित किया जा सकता है)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment