Bipasha Basu On Jism: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के करियर में जिस्म एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने खूब इंटीमेट सीन दिए थे और उन्हें खूब फेम भी मिला था. वहीं बिपाशा बसु ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें ‘जिस्म’ में काम ना करने की वॉर्निंग मिली थी. एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
बिपाशा बसु को ‘जिस्म’ ना करने की मिली थी सलाह
जिस्म फिल्म साल 2003 में आई थी. इस फिल्म से जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं उस समय, बिपाशा पहले से ही इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम थीं. हाल ही में टाइम्स नाउ से एक कैंडिड बातचीत में, अभिनेत्री ने खुलासा किया, “जिस्म उस समय आई थी जब मैं करियर के पीक पर थी, और सभी ने मुझसे कहा कि तुम एडल्ट कंटेंट वाली फ़िल्में नहीं कर सकती. तुम एक आम हिंदी नायिका की तरह हो जो अब लोगों के दिलों में बस चुकी है. और मैंने कहा, मुझे बस कहानी बहुत पसंद आई. मैंने कहा कि मैं आगे बढ़ूंगी और इसे करूंगी. सभी ने मुझे इसे करने से रोक दिया था. मेरे मैनेजर को लगा कि मैं पागल हो गई हूं.”
बॉलीवुड में ‘जिस्म’ से ट्रेंड और परसेप्शन पर पड़ा असर
हालांकि बिपाशा का यह दांव कामयाब रहा. बिपाशा ने बताया कि इस फिल्म ने न केवल उन्हें क्रिटिक्स की तारीफ दिलाई, बल्कि बॉलीवुड में ट्रेंड और परसेप्शन पर भी इसका काफी इम्पैक्ट पड़ा था. बिपाशा ने आगे कहा, “ऐसी कोई स्टीरियोटिपिक्ल नहीं थी कि महिला निगेटिव किरदार नहीं निभा सकती. उसके बाद सब कुछ बदल गया. इसलिए यह मेरे लिए पाथब्रेकिंग रही. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म रही है.”
‘जिस्म’ ने नए फैशन ट्रेंड सेट किए
उन्होंने यह भी बताया कि कैसे जिस्म ने नए फैशन ट्रेंड सेट किए थे. फैंस ने फिल्म में दिखाए गए उनके सिग्नेचर ब्रोंज्ड मेकअप लुक और टोंग्ड हेयर को खूब कॉपी किया. हालांकि बिपाशा अब काफी समय से स्क्रीन से दूर हैं. बिपाशा को आखिरी बार 2020 की वेब सीरीज़ डेंजरस में देखा गया था. इसमें उन्होंने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ अभिनय किया था.
‘जिस्म’ साल 2003 में हुई थी रिलीज
जिस्म एक रोमांटिक थ्रिलर है जो 2003 में रिलीज़ हुई थी. अमित सक्सेना द्वारा निर्देशित और पूजा भट्ट द्वारा निर्मित इस फिल्म में बिपाशा बसु ने अभिनय किया और जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कहानी एक वकील पर आधारित है जो एक रहस्यमयी महिला के प्यार में पड़ जाता है. फिल्म को इसके म्यूजिक और सीन्स के लिए सराहा गया था.