7
बिलासपुर में शनिवार को पुलिस की विशेष डिटेक्शन टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। थापना टनल नंबर-2 के पास फोरलेन पर लगाए गए नाके में टीम ने 533.6 ग्राम चरस बरामद की। टीम ने मंडी-भराड़ी की ओर से आ रही टाटा नेक्सॉन कार (CH01CK5036) को संदेह के आधार पर रोका। कार की तलाशी के दौरान सीट के नीचे से एक लिफाफे में चरस बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों में धर्मपुर निवासी 26 वर्षीय अतुल शर्मा और मंडी जिले के जोगिंदरनगर तहसील के भरमेरा गांव के 35 वर्षीय प्रीथि चंद शामिल हैं। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। यह कार्रवाई बिलासपुर पुलिस की नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है।