बिहार में फिर दिखा UP वाला एक्शन! ट्रिपल मर्डर कांड में बक्सर के अहियापुर में चला बुलडोजर

by Carbonmedia
()

Bihar News: बक्सर के अहियापुर गांव में बीते शनिवार (23 मई, 2025) की सुबह दो पक्षों में नहर के पास बालू की गाड़ी रखने को लेकर हुए विवाद के बाद तीन लोगों की हत्या हो गई थी. इस मामले में अब पुलिस का यूपी की तरह बुलडोजर वाला एक्शन शुरू हो गया है. घटना में शामिल आरोपियों के घर बीते गुरुवार (29 मई, 2025) की शाम कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई. 


गुरुवार की देर शाम से अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला भारी पुलिस बल के साथ अहियापुर गांव पहुंचा. आरोपियों के घर में मौजूद पालतू मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया. बुलडोजर की मदद से आरोपियों के घरों के दरवाजे, खिड़कियां और अन्य संरचनाएं तोड़ी जाने लगीं. 


क्या बोले एसपी शुभम आर्य?


मौके पर पहुंचे एसपी शुभम आर्य ने कहा कि कोर्ट के निर्देश पर कुर्की की कार्रवाई हो रही है. सरकारी जमीन पर सरकारी राशि से जो भी निर्माण कार्य हुए हैं उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. सरकारी राशि और सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण को लेकर एसपी ने यह भी कहा, “अगर सरकारी कर्मचारी इस मामले में संलिप्त होंगे तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.”


दूसरी ओर इस मामले में पीड़ित परिवार के सदस्य अजीत कुमार यादव ने बताया कि पुलिस-प्रशासन पर विश्वास है. हम लोगों को न्यायालय पर भरोसा है. हालांकि 6 दिन हो गए लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है इसलिए हमें डर है. जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. 


उधर मौके पर पहुंचे कार्यपालक दंडाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि ट्रिपल मर्डर कांड हुआ था. इस कांड में मनोज सिंह यादव के घर पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई चल रही है. बता दें कि मनोज सिंह ही घटना का मुख्य अभियुक्त है. इस मामले में अभी तक एक आरोपी ओम प्रकाश सिंह की गिरफ्तारी हुई है. राजपुर थाने में कुल 19 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.


यह भी पढ़ें- पशुपति पारस की RLJP से निकाले जाने पर आकाश यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment