‘बॉर्डर 2’ की तीन महीने तक चलेगी शूटिंग, सनी देओल बोले- ‘सब मेहनत कर रहे’

by Carbonmedia
()

Sunny Deol On Border 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं. ‘जाट’ में उनका धमाकेदार एक्शन देखने के बाद अब फैंस उनकी अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब खुद सनी देओल ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर बड़ी अपडेट दे दी है. एक्टर ने बताया है कि बहुत जल्द फिल्म की शूटिंग खत्म होने वाली है.
सनी देओल ने एएनआई को दिए एक हालिया इंटरव्यू में बॉर्डर की रिलीज डेट को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- मैं ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग ही कर रहा हूं. उम्मीद है कि अगले 2 से 3 महीने में हम शूटिंग खत्म कर देंगे. कोशिश है कि अगली 26 जनवरी को फिल्म रिलीज करें. सब मेहनत कर रहे हैं, उम्मीद करते हैं कि अच्छी फिल्म बनेगी.
‘बॉर्डर 2’ के सेट से सामने आई थी फोटोजइससे पहले सनी देओल का ‘बॉर्डर 2’ से पहला लुक भी सामने आया था. एक्टर कुछ समय पहले देहरादून के हल्दूवाला में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग के दौरान ही उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के सीईओ बंशीधर तिवारी ने सेट पर जाकर सनी देओल से मुलाकात की थी. तब सामने आई तस्वीरों में सनी देओल का फिल्म से फर्स्ट लुक देखने को मिला था. फोटोज में सनी फौजी की वर्दी पहने, बंदूक लिए और सिर पर पगड़ी बांधे नजर आए थे.

‘बॉर्डर 2’ कब होगी रिलीज?बॉर्डर में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे स्टार्स दिखाई देने वाले हैं. फिल्म को जेपी दत्ता, निधि दत्ता और टी-सीरीज के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया जा रहा है. ‘बॉर्डर 2’ अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है.
सनी देओल का वर्कफ्रंटसनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म ‘जाट’ में नजर आए थे. अब उनके पास पाइपलाइन में ‘बॉर्डर 2’, ‘लाहौर 1947’ और नितेश तिवारी की ‘रामायण’ जैसी फिल्में हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment