12
भास्कर न्यूज | अमृतसर माता भद्रकाली मेले में शनिवार को माथा टेकने आई महिला का पर्स-मोबाइल चोरी हो गया। मजीठा रोड निवासी महिला सविता अपने पति के साथ सुबह करीब 11:30 बजे मंदिर में माथा टेकने पहुंची। सविता जैसे हीमाथा टेकने लगी तो इस समय उसके हाथ में पड़ा हुआ पर्स और मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया। इसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया परंतु चोर मोबाइल और पर्स लेकर मंदिर के दूसरे गेट की तरफ निकल गया। इसी दौरान महिला और उसके पति ने मंदिर में मौजूद पुलिस कर्मचारियों को इसकी सूचना दी।