भिवानी के गांव भैणी जाटान व भैणी ठाकरान में अलखपुरा माइनर पर पड़ने वाले तीन गांवों के किसानों के सोलर पंप की थ्री फेस कॉपर वायर चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर रात को 8 किसानों की 1000-1200 फीट केबल चोरी करके ले गए। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। भिवानी के गांव भैणी जाटान निवासी अनिल कुमार ने बवानीखेड़ा थाना में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि गांव भैणी जाटान निवासी संदीप, होशियार सिंह, बलजीत, अनिल व लीला, गांव भैणी ठाकरान निवासी विजेंद्र व अजमेर तथा गांव कुंगड़ निवासी मुकेश ने अपने खेतों में गांव भैणी जाटान व भैणी ठाकरान में अलखपुरा माइनर के पास सोलर पंप लगवाए हुए हैं। उन्होंने सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी पर ये सोलर पंप लगवाए थे। रात को उन सभी के खतों में अज्ञात चोरों ने सोलर पंप की तार चोरी कर ली। कॉपर वायर चोरी
उन्होंने बताया कि जब सुबह जाकर देखा तो उन्हें तार कटी हुई मिली। जो मोटर व कंट्रोलर के बीच में लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि सोलर पंप पर सरकार द्वारा थ्री फेस की कॉपर वायर थी। उसमें से कुछ वायर का तो रबर उतारकर कॉपर ले गए और कुछ वायर को जलाकर उसका कॉपर निकालकर उसका कॉपर ले गए। इसका पता उस समय लगा जब सुबह किसान अपने खेतों में पहुंचे। इसकी शिकायत पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी।
भिवानी के 8 किसानों के खेत में चोरी:1200 फीट थ्री फेस कॉपर केबल चोरी, सुबह पहुंचे तो गायब मिली, पुलिस को दी शिकायत
6