भिवानी के एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मानसून के मद्देनजर 30 जून तक जिला में सभी बाढ़ राहत से संबंधित कार्यों को पूरा करवाएं। इसके अलावा 15 जून तक सभी ड्रेनों व नालों की सफाई करवाना भी सुनिश्चित करें। अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर सफाई कार्यों का निरीक्षण करें और उसकी पूरी रिपोर्ट डीसी कार्यालय में प्रस्तुत करें। उन्होंने अधिकारियों को सफाई कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। एडीसी मुनीष नागपाल शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में सिंचाई विभाग, जन स्वास्थ्य, नगर परिषद आदि विभागों के अधिकारियों को बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। वे स्वयं भी इन सभी कार्यों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि उपमंडल स्तर पर उपमंडल अधिकारी को साथ लेकर ड्रेनों व नालों की सफाई कार्यों व बाढ़ राहत से संबंधित सभी कार्यों का जायजा लें। बरसात के मौसम से पहले सभी कार्य पूरा करवाएं, ताकि किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न ना हो। 121 किलोमीटर लंबी ड्रेनों की नहीं हुई सफाई
समीक्षा बैठक में नगर परिषद के अधिकारियों ने एडीसी को बताया कि भिवानी के 11 किलोमीटर क्षेत्र में छह किलोमीटर की सफाई हो चुकी है। पांच किलोमीटर की सफाई भी 10 जून से पहले कर दी जाएगी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सफाई योग्य 224 किलोमीटर में से 103 किलोमीटर लंबी ड्रेनों की सफाई की जा चुकी है। इसी प्रकार से जनस्वास्थ्य विभाग के अलग-अलग डिविजन में 15 जून से पहले सफाई करने को कहा। इस दौरान नगर परिषद ईओ राजा राम, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता नवीन व अश्वनी सुहाग, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई कंवर पाल, एमसी विभाग से विकास देशवाल सहित बाढ़ राहत कार्यों से संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
भिवानी में 15 जून तक होगी ड्रेन-नालों की सफाई:शहर की 5 किलोमीटर नालों व 121 किलोमीटर ड्रेन की नहीं हुई सफाई
5