रोहतक जिले के महम क्षेत्र में दादी सती धाम ट्रस्ट मोखरा खेड़ी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया। गांव के सार्वजनिक स्थलों पर पौधे लगाए गए। दूधा धारी धाम के महंत जतनई नाथ और गांव के सरपंच चांद मोखरा ने पौधे लगाकर अभियान का शुभारंभ किया। जीवन में एक पेड़ लगाना जरूरी कार्यक्रम के आयोजक दीपक वकील ने कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने बताया कि पेड़-पौधे हमें जीवनदायी ऑक्सीजन देते हैं। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है। फलदार और छायादार पौधे बांटे कार्यक्रम में प्रसाद वितरण के साथ फलदार और छायादार पेड़ों के पौधे भी बांटे गए। इस मौके पर पंडित ओमप्रकाश, देबल, राम स्वरूप, सतवीर फौजी, बलजीत मास्टर, ठाकुर राजवीर सिंह, प्रवीण कुमार, संदीप मोखरा, धर्मवीर खटकड़, पंडित मुकेश, सुनील कुमार, सोनू, सतीश ठाकुर, प्रीतम, धनी ठाकुर, अनिल और रोहित सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
महम में एक पेड़ मां के नाम अभियान:दूधाधारी धाम के महंत और सरपंच ने किया पौधारोपण, ग्रामीणों को बांटे पौधे
3