महेंद्रगढ़ में पूर्व मंत्री अपना बयान वापस ले:नहीं तो 2 जून को प्रदर्शन, पूर्व मंत्री व उसके बेटे का चुनावों में विरोध करेंगे

by Carbonmedia
()

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें पूर्व मंत्री के द्वारा भिवानी में दिए गए बयान को लेकर। आलोचना की और कहा कि इस पूर्व मंत्री अपने बयान वापस ले और माफी मांगे। नहीं तो 2 जून को प्रदर्शन किया जाएगा। भाजपा के नेता ने कहा पूर्व मंत्री व उसका बेटा जहां से भी चुनाव लड़ेगा इसका विरोध किया जाएगा शहर के पीडब्लूडी विश्रामगृह में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सरपंच राज ऋषि सवाई सिंह सिगड़ी उर्फ गुरु दयाल, पूर्व जिला उप-प्रमुख भागीरथ सिंह सतनाली ,दीवान सिह शेखावत सतनाली, विकास मंच के प्रधान मनोज वकील खुडाना ,जगदीश प्रधान ,जय भगवान ग्रेवाल, बिल्लू पाली उर्फ दिनेश ,पवन उर्फ धोलिया आदि अनेक समाज सेवी उपस्थित थे। सवाई सिंह सिगड़ी ने कहा कि गत दिवस भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा द्वारा भिवानी में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि परशुराम ने आतंकवादियों का सफाया किया। इस प्रकार उन्होंने युगों पुरानी घटना का जिक्र करके अप्रत्यक्ष रूप से राजपूत समाज को आतंकवादियों की संज्ञा दे डाली। जबकि शास्त्रों में उस युग के दौरान कोई आतंकवादी शब्द नहीं आता। जब से मीडिया में चली खबरों के माध्यम से लोगों को पता लगा है। तभी से पूरे देश, प्रदेश के राजपूत समाज व अन्य समाज के बुद्धिजीवी लोगों में भारी आक्रोश में हैं। इसी विषय को लेकर 2 जून को अंबेडकर चौक महेंद्रगढ़ में एक सद्भावना सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें राजपूत समाज के अलावा अन्य समाज भी अपने भागीदारी निभाएंगे। सभा के बाद महाराणा प्रताप चौक तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। भाजपा नेता अपने बयान वापस ले प्रेस वार्ता में सभी समाजसेवियों ने एक स्वर में कहा कि भारतीय जनता पार्टी व भाजपा के नेता अपने बयान वापस ले समाज से माफी मांगे। यदि ऐसा नहीं करते हैं तो जन आंदोलन किया जाएगा। भाजपा पार्टी को राजपूत समाज ने अपने खून से सींच कर फर्श से अर्श तक पहुंचा है। आज वहीं भाजपा नेता बदले में राजपूत समाज को अप्रत्यक्ष रूप से आतंकवादी बता रहें हैं। 2 जून को एक सद्भावना सभा होगी जिससे राजपूत समाज के अलावा सभी समाज में रोष है। आए दिन कभी किसी राज्य में, कभी किसी क्षेत्र में, भाजपा के नेता इस प्रकार की अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते रहते हैं।हमारा समाज इसकी घोर निंदा करता है। सभी ने निर्णय लिया कि 2 जून को एकत्रित होकर रामबिलास शर्मा व भाजपा के खिलाफ एक सभा का आयोजन किया जाएगा। सभी समाज से अपील है कि इस कार्यक्रम सद्भावना सभा में पहुंचकर अपनी भागीदारी को निश्चित करें। पूर्व मंत्री व उसका बेटा जहां से भी चुनाव लड़ेंगे उनका विरोध किया जाएगा पूर्व जिला उप प्रमुख भागीरथ सिंह ने कहा लास्ट पड़ाव में शर्मा जी इस बीजेपी को बिखरने का काम कर रहे हैं व इस समाज को भी अलग-अलग भागों में बांटने का काम कर रहे हैं। कोई अच्छी बात तो है नहीं। राजपूत समाज की अगली कार्रवाई वह अपने सत्र पर कह रहा है। पूर्व मंत्री व इनका बेटा चुनाव लड़ने की सोच रहे है। वे थ्रो आउट हरियाणा में जहां से भी चुनाव लड़ेंगे समाज में रोष है। उसका विरोध किया जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment