मानसा में आज दो नशा तस्करों को पकड़ा गया है। सीआईए स्टाफ ने नाकाबंदी के दौरान दो बाइक सवार युवकों को पकड़ा है। तलाशी में उनके पास से 3 किलोग्राम अफीम और 5 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई है। डीएसपी जसविंदर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज बालकौर सिंह ने नाके पर दोनों युवकों को रोका था। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों पर पहले भी नशे के मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। रिमांड के दौरान पता लगाया जाएगा कि अफीम कहां से लाई गई थी और किसे देनी थी। डीएसपी ने कहा कि जिले में पुलिस का सर्च अभियान जारी है। उन्होंने नशा तस्करों को चेतावनी दी है कि वे या तो मानसा जिला छोड़ दें या फिर नशे का कारोबार बंद कर दें। डीजीपी पंजाब ने प्रदेश को नशामुक्त करने का संकल्प लिया है।
मानसा में दो नशा तस्कर गिरफ्तार:अफीम और ड्रग मनी बरामद, बाइक से जा रहे थे सप्लाई करने
4