IPL 2025 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी। फिलहाल मुंबई 13 मैचों में 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। वहीं, पंजाब 13 मैचों में 17 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। MI और PBKS के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि टॉप-2 में जगह बनाने के लिए यह काफी अहम है। मैच डिटेल्स, 69वां मैच
MI vs PBKS
तारीख- 26 मई
स्टेडियम- सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM हेड टु हेड में मुंबई आगे IPL में मुंबई और पंजाब के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 15 में PBKS और 17 में MI को जीत मिली। वहीं, इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। सूर्यकुमार शानदार फॉर्म में सूर्यकुमार यादव इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 63.75 और स्ट्राइक रेट 170.57 है। सूर्या मुंबई के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 13 मैचों में 583 रन बनाए हैं। इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए। बॉलिंग में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टॉप पर हैं। बोल्ट ने MI के लिए 13 मैचों में 19 विकेट झटके हैं। श्रेयस ने पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए पंजाब की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। अय्यर ने पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ में 53 रनों की कमाल की पारी खेली थी। प्रभसिमरन सिंह दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 13 मैचों में 486 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह 13 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच से तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलती है। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बल्लेबाजों को खेलने में आसानी होती है। मैदान आमतौर पर हाई स्कोरिंग मुकाबले के लिए जाना जाता है। यहां अब तक IPL के 63 मैच खेले गए हैं। 23 मैचों में पहली इनिंग में बैटिंग करने वाली टीम और 40 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 219/5 है, जो पंजाब किंग्स ने इसी सीजन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन
जयपुर में सोमवार को गर्मी रहेगी। पूरे दिन तेज धूप रहेगी। बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। तापमान 30 से 39 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जेनसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बरार। मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रयान रिकलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
मुंबई vs पंजाब:आज का मैच जीतकर टॉप-2 में फिनिश करना चाहेंगी दोनों टीमें, जयपुर में पहली बार होगा सामना
6