मुल्लांपुर में आज IPL एलिमिनेटर मैच:गुजरात और मुंबई आमने-सामने होंगी, हारने वाली टीम होगी बाहर, बारिश का खतरा मंडराया

by Carbonmedia
()

आईपीएल 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला आज मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगे। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। यह मैच कई मायनों में खास है, खास तौर पर गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के लिए, जो भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने के बाद पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे। लेकिन वहीं, शुक्रवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है, अगर शाम तक बारिश नहीं रुकी तो इसका असर शाम को होने वाले मैच पर भी देखने को मिलेगा। इस सीजन में शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 649 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं। वहीं, सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन भी शानदार फॉर्म में हैं और अब तक 679 रन बना चुके हैं। गुजरात की कप्तानी जहां युवा शुभमन गिल के हाथों में है, वहीं मुंबई की कमान एक बार फिर अनुभवी रोहित शर्मा ने संभाली है। दोनों कप्तानों की रणनीति और बल्लेबाजों का प्रदर्शन मैच का रुख तय करेगा। दोनों टीमें 2 साल बाद प्लेऑफ में आमने-सामने गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों ने दो साल बाद प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है, जिससे मुकाबले का रोमांच और बढ़ गया है। गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज में 14 में से 9 मुकाबले जीते और 5 में हार का सामना किया, जिसके चलते वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रही। वहीं, मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस सीजन में धीमी रही, लेकिन टीम ने वापसी करते हुए कुल 14 में से 8 मैच जीते और 6 हारे, जिससे टीम ने चौथा स्थान हासिल किया। आज का मुकाबला नॉकआउट होगा, यानी जो टीम हारेगी उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा, जबकि जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में पहुंचेगी, जहां मुकाबला पंजाब टीम से होगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment