मोदी सरकार के 11 साल पूरे, नमो ऐप लॉन्च किया गया जन मन सर्वे, एक ही दिन में 5 लाख लोगों ने दिया जवाब

by Carbonmedia
()

NaMo App Jan Man Survey: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में अलग-अलग मुद्दों पर लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए नमो ऐप पर एक सर्वे शुरू किया गया है. इस सर्वे में एक दिन में पांच लाख से ज्यादा प्रतिक्रियाएं मिली हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस सर्वे को शेयर किया है. अधिकारियों ने बताया कि 77 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने सर्वेक्षण पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि ये इस ‘राष्ट्रीय संवाद’ में योगदान देने के लिए उच्च स्तर की सहभागिता और रुचि को दर्शाता है. सबसे अधिक प्रतिक्रियाएं उत्तर प्रदेश से प्राप्त हुईं, उसके बाद महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और हरियाणा का स्थान है.
जानें किस राज्य से मिली कितनी प्रतिक्रियाएं
उन्होंने बताया कि भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य से 1,41,150 से अधिक प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं, महाराष्ट्र से 65,775, तमिलनाडु से 62,580, गुजरात से 43,590, और हरियाणा से 29,985 प्रतिक्रियायें मिली हैं. एक अधिकारी ने कहा, ‘यह अनूठा सर्वेक्षण लोगों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे उन्हें प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दों और सरकारी पहलों पर अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार मिलता है.’

Your views matter the most! Take part in this survey on the NaMo App and let us know how you view India’s growth journey over the last 11 years. #11YearsOfSeva https://t.co/HSPUQwa4g1
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2025

मोदी ने सोमवार को जन मन सर्वेक्षण की घोषणा की. इसी दिन उन्होंने 2024 में अपने तीसरे कार्यकाल के लिए पद की शपथ ली थी. यह लोगों को सरकार के साथ अपनी प्रतिक्रिया और राय सीधे साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. अधिकारियों ने कहा कि सर्वेक्षण सुनिश्चित करता है कि लोगों की आवाज़ सुनी जाए और भविष्य की नीतियों को आकार देने में उन पर विचार किया जाए.
सर्वे में पूछे गए कौन से सवाल?
सर्वेक्षण में पूछे गए सवालों में पिछले दशक में आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृष्टिकोण के विकास, राष्ट्रीय सुरक्षा खतरों के खिलाफ सरकार की कार्रवाइयों को देखते हुए एक नागरिक के रूप में कितना सुरक्षित महसूस होता है, और क्या आपको लगता है कि भारत की आवाज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक सुना और सम्मान दिया जा रहा है, आदि पर प्रतिक्रिया मांगी गई है. इसमें सरकार की कुछ निर्धारित पहलों जैसे स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया और महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के प्रयासों पर भी प्रतिक्रिया मांगी गई है.
ये भी पढ़ें: ‘पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा, हमने कर्म पूछकर मारा’, ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की PAK को दो टूक

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment