यूपी की नौकरशाही को लेकर योगी सरकार की तैयारी! कई अफसरों के रिटायरमेंट की तारीख करीब

by Carbonmedia
()

UP News: उत्तर प्रदेश में जल्द ही नौकरशाही बड़े बदलाव किए जा सकते हैं. जिसमें अपर मुख्य सचिव से लेकर मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को बदले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में कई नए चेहरों की एंट्री हो सकती है और कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी जा सकती है. प्रदेश में इन समय वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की कमी हो रही है. ऐसे में एक-एक अधिकारी इन दिनों कई-कई विभागों की जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं. तमाम बातों को देखते हुए जल्द की कोई बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा. 
यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह भी अगले महीने में रिटायर हो रहे हैं. ऐसे में चर्चा है कि उनको लेकर भी कई तरह की बातें हो रही है. कुछ लोगों का मानना है कि उनके कार्यकाल को बढ़ाया जा सकता है तो वहीं उनकी जगह नए अधिकारी को जिम्मेदारी दिए जाने की भी चर्चा है. सत्ता के गलियारों में मुख्य सचिव पद के लिए कई नाम घूम रहे हैं. इनमें एसपी गोयल, देवेश चतुर्वेदी और दीपक कुमार जैसे नाम रेस में बने हुए हैं. 
प्रशासनिक स्तर पर हो सकते हैं बदलावयूपी में अधिकारियों की कमी भी चल रही है. कृषि उत्पादन आयुक्त के पद से मोनिका एस गर्ग के रिटायर होने के बाद दीपक कुमार को ये जिम्मेदारी दी गई है. उनके पास पहले से ही अपर मुख्य सचिव वित्त का पदभार है. इसके साथ ही वो माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग को भी देख रहे हैं. 1990 आईएस बैच के अधिकारी जितेंद्र कुमार भी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं. वो अपर मुख्य सचिव यूपी सरकार पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण और निदेशक हिन्दी संस्थान का प्रभार भी संभाल रहे हैं. 
जितेंद्र कुमार के रिटायर होने के बाद इन विभागों में स्थायी तैनाती दी जा सकती है, नहीं तो किसी अधिकारी को इन विभागों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि यूपी में मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया. शासन में बैठे कुछ अधिकारियों को मंडलों में भेजा जा सकता है. हालांकि चर्चा है कि मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के कार्यकाल को बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए केंद्र सरकार को जल्द ही पत्र भेजने की तैयारी की जा रही है. 
Hardoi: प्रेमी से मिलने गई थी पत्नी, पीछा करते हुए पहुंच गया पति, गुस्से में दांतों से काट डाली नाक

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment