यूपी के इस जिले में मेट्रो को मिलेगा एक्सटेंशन, इस नए रूट पर होंगे 8 नए स्टेशन

by Carbonmedia
()

Noida Metro News: नोएडा मेट्रो के विस्तार को लेकर एक अहम कदम उठाया गया है. सोमवार को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (महुआ), भारत सरकार के समक्ष ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक प्रस्तावित मेट्रो रूट का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया.


इस प्रेजेंटेशन में रूट की वायबिलिटी, डीपीआर और संभावित लाभों को साझा किया गया. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) इस नए रूट को एक्वा लाइन का एक्सटेंशन मानेगी. वर्तमान में एक्वा लाइन नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के डिपो मेट्रो स्टेशन तक संचालित हो रही है.


प्रस्तावित विस्तार के तहत मेट्रो को ग्रेटर नोएडा डिपो से बोड़ाकी तक बढ़ाया जाएगा. यह रूट केवल 2.6 किलोमीटर लंबा होगा और इस पर दो स्टेशन, जुनपत और बोड़ाकी बनाए जाएंगे. बोड़ाकी में एक बड़ा स्टेशन विकसित किया जाएगा, जो भविष्य में मल्टीमॉडल ट्रांजिट हब के रूप में भी कार्य करेगा.


नोएडा में बढ़े कोरोना के मामले, स्वास्थ्य विभाग ने कहा- सावधानी बरतें, जानें- अभी कितने केस एक्टिव?


416 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान
इस रूट के निर्माण पर कुल 416 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है. मेट्रो रूट के लिए जमीन एनएमआरसी को उपलब्ध कराई जाएगी. एनएमआरसी के एमडी लोकेश एम के अनुसार, रूट से जुड़ी सभी जानकारियां महुआ में दी गई हैं और उम्मीद है कि जल्द ही केंद्र सरकार से इस रूट को हरी झंडी मिल जाएगी.


मंजूरी के बाद डिजाइन कंसल्टेंट की नियुक्ति की जाएगी और फिर टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. एनएमआरसी द्वारा बॉटेनिकल गार्डन से सेक्टर-142 तक प्रस्तावित मेट्रो रूट की भी तैयारी की गई है. यह रूट 11.56 किलोमीटर लंबा होगा और इसकी डीपीआर को प्रदेश कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार को भेजा गया है. केंद्र से मंजूरी इसी प्रेजेंटेशन के बाद मिलने की संभावना है.


इस रूट पर आठ स्टेशन प्रस्तावित हैं, बॉटेनिकल गार्डन, नोएडा सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस, सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93 और पंचशील बालक इंटर कॉलेज. अंतिम स्टेशन सेक्टर-142 पहले से ही तैयार है.


इस परियोजना पर लगभग 2,254.35 करोड़ रुपए खर्च होंगे और इसके निर्माण में पांच साल का समय लगेगा. इस लिंक लाइन से प्रतिदिन करीब 1 से 1.25 लाख यात्रियों को लाभ मिलने की उम्मीद है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment