हरियाणा के कैथल जिले के राजौंद क्षेत्र के सेरधा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। गांव के तालाब में नहाते समय एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है। घटना 14 जून की है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और परिजनों के बयान नोट किए। खुद भी नहाने तालाब में कूदा जानकारी के अनुसार कुलदीप अपनी भैंसों को पानी पिलाने तालाब पर गए थे। गर्मी के कारण उन्होंने खुद भी नहाने का निर्णय लिया। तालाब में कूदने के बाद वह बाहर नहीं निकल पाए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जब उन्हें तालाब से बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। राजौंद थाना प्रभारी राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कैथल के सामान्य अस्पताल ले जाकर पंचनामा करवाया। आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
राजौंद में तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत:भैंसों को पानी पिलाने गया था, खुद भी नहाने के लिए कूदा
7