भास्कर न्यूज | अमृतसर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और अवैध कब्जे हटाने के लिए शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर की गई। ट्रैफिक एडीसीपी अमनदीप कौर और जोन इंचार्जों की टीम ने मिलकर यह मुहिम चलाई। रामबाग चौक, रामबाग बाजार से लेकर कटरा आहलूवालियां, कटरा जैमल सिंह और सिकंदरी गेट तक सड़कों पर लगी रेहड़ियां, फड़ और दुकानदारों की ओर से किए गए अवैध कब्जे हटाए गए। ट्रैफिक को सही ढंग से नियंत्रित किया गया। बस स्टैंड के आसपास भी रेहड़ियां हटाकर रास्ते साफ कराए गए। ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की यूनियन के प्रधानों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए गए। जिसमें एडीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि सभी चालकों को यूनिफॉर्म पहननी होगी। नाम प्लेट लगानी होगी। सवारियों को चढ़ाने और उतारने के समय गाड़ी सड़क के बाएं किनारे लगानी होगी। एक-दूसरे के आगे गाड़ी नहीं खड़ी करनी होगी। गाड़ियां क्रम से लगानी होंगी, ताकि जाम न लगे। अड्डा प्रधानों को भी निर्देश दिए गए कि कोई भी बस ड्राइवर ड्राइविंग के दौरान प्रेशर हॉर्न और मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेगा। सभी दस्तावेज साथ रखने होंगे। बसें स्टैंड के बाहर खड़ी नहीं होंगी। सभी बसें स्टैंड के अंदर ही खड़ी की जाएंगी। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
रामबाग चौक से सिकंदरी गेट तक अवैध कब्जे हटाए
7