हरियाणा के रेवाड़ी जिला सचिवालय स्थित एसडीएम कार्यालय में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की शिकायतों के बाद सीएम फ्लाइंग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। करीब सात घंटे तक चली इस रेड के दौरान टीम ने पूरे रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया। सूत्रों के अनुसार, चालक लाइसेंस और वाहन पंजीकरण (RC) बनाने में भ्रष्टाचार की शिकायतें लंबे समय से सीएम फ्लाइंग को मिल रही थीं। सीएम फ्लाइंग ने कई दिनों तक तथ्य जुटाने के बाद जिला सचिवालय के सरल केंद्र और एसडीएम कार्यालय में छापेमारी की। इस दौरान तमाम कर्मचारियों से घंटों पूछताछ की गई और लाइसेंस अथॉरिटी के रिकॉर्ड को खंगाला गया। संदिग्ध पाए गए सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया। रेड की खबर से एसडीएम कार्यालय के साथ-साथ आसपास के अन्य कार्यालयों में भी हड़कंप मच गया। कर्मचारियों की कार्यशैली संदिग्ध
सूत्रों के मुताबिक कई कर्मचारियों की कार्यशैली संदिग्ध पाई गई है, और जांच के बाद इन पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि रेवाड़ी एसडीएम कार्यालय में कुछ कर्मचारी लंबे समय से बैठे हैं, जिनके खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यालय तक शिकायतें पहुंची थीं। सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि जब्त रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद एक रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजी जाएगी। इस जांच में जो भी कर्मचारी या अधिकारी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रेवाड़ी एसडीएम कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की रेड:7 घंटे हुई जांच, रिकॉर्ड जब्त; भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई
5