हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने जिम में एक्सरसाइज कर रहे 2 युवकों के साथ मारपीट करने के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव पातूहेड़ा निवासी कमल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस मामले में 1 आरोपी को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। बावल थाना पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि गांव पातूहेड़ा निवासी संदीप ने अपनी शिकायत में बताया था कि 6 मई को रोजाना की तरह वह बावल स्थित जिम में अपने दोस्त विकास के साथ एक्सरसाइज कर रहा था। जिम में मेरे गांव का सहीराम व उसके तीन साथी उसके पास आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने बताया की उन्हें रामसिंह ने भेजा है। इसके बाद आरोपियों उसे जान से मारने की धमकी दी और हथियार दिखाकर उसकी जेब से नकदी छीन कर भाग गये। आरोपियों ने उसके दोस्त विकास के साथ भी मारपीट की है। भेजा गया न्यायिक हिरासत बावल थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी गांव पातूहेड़ा निवासी सहीराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने बुधवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी गांव पातूहेड़ा निवासी कमल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
रेवाड़ी जिम में घुसकर पीटे थे 2 युवक, आरोपी गिरफ्तार:हथियार दिखाकर नकदी छीनी, 3 लोग थे साथ, भेजा न्यायिक हिरासत
5