रेवाड़ी में धारूहेड़ा पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी पलवल के गांव उटावड निवासी साजिद उर्फ सज्जी पिछले छह साल से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 20 से अधिक केस दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविन्द्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि 2019 में धारूहेड़ा के भगत सिंह चौक स्थित पंजाब नैशनल बैंक ATM पर एक व्यक्ति से ठगी की गई थी। इसमें मनोज कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरोह के दो सदस्य तौफिक खान व भूरा उर्फ हिम्मत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस गैंग का मुख्य सरगना गांव उटावड निवासी साजिद उर्फ सज्जी तभी से फरार था। पुलिस ने उसे अब काबू कर लिया है। पूछताछ में बताया ठगी का ये तरीका… सज्जी के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज हैं से मामले: कोर्ट ने 3 मामलों में भगौड़ा करार दिया
पुलिस के अनुसार आरोपी पर पशु क्रूरता, हत्या का प्रयास और ठगी के कुल 20 मामले दर्ज हैं। तीन मामलों में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया था। रेवाड़ी पुलिस को ATM ठगी के 8 मामलों में उसकी तलाश थी। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
रेवाड़ी पुलिस ने दबोचा पलवल का कुख्यात बदमाश:ठगी केस में 6 साल से था फरार; विभिन्न थानों में दर्ज हैं 20 केस
6