हरियाणा के रेवाड़ी में बाल भवन रेवाड़ी स्थित ऑडिटोरियम में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल अध्यक्षता में ग्रीवेंस कमेटी बैठक आयोजित होगी। दोपहर 12 बजे जिसमें जिले के नागरिकों की शिकायतों का निवारण किया जाएगा। DC अभिषेक मीणा के अनुसार बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित बैठक में कुल 21 परिवादों की सुनवाई की जाएगी। जिनमें 18 नए व 3 लंबित परिवाद शामिल है। जिनकी सुनवाई हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल द्वारा की जाएगी। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्धारित तिथि व समय पर रिपोर्ट सहित बैठक में पहुंचने के निर्देश दिए हैं। पहली मीटिंग में लगी थी अफसरों की क्लास ग्रीव्रेंस कमेटी बैठक लेते हुए मंत्री विपुल गोयल ने कहा था कि अगर जनता के कार्याें में कोई भी कोताही बरती गई तो बख्शा नहीं जाएगा। क्योंकि सभी अधिकारी जनता के पैसे से ही सैलरी लेते हैं। सभी अधिकारियों को अपना दायित्व पता होना चाहिए। जिन्हें नहीं पता होगा, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।
रेवाड़ी बाल भवन में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक आज:शहरी एवं राजस्व मंत्री विपुल गोयल करेंगे अध्यक्षता, 21 शिकायतों पर होगी सुनवाई
8