हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के कर्ण रावत और राजस्थान के भिवाड़ी के नरेंद्र के रूप में हुई। आरोपियों से 120 बोतल बियर और 245 बोतल देसी शराब बरामद भी की। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मालपुरा फ्लाईओवर के पास नाकेबंदी जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के पोड़ी गढ़वाल के गांव नीसनी हाल आबाद निरंजन कॉलोनी गांव महेश्वरी निवासी कर्ण रावत व राजस्थान के भिवाड़ी के गांव आलुपुर की ढाणी निवासी नरेंद्र बोलेरो गाड़ी में शराब भरकर कापड़ी वास के रास्ते भिवाड़ी की ओर जाएंगे। इस पर पुलिस ने दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर मालपुरा फ्लाईओवर के पास नाकेबंदी कर दी। पुलिस को देख भागने की कोशिश वहीं नाके पर एक बोलेरो तेज रफ्तार से आई। रुकने का इशारा करने पर ड्राइवर ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। पुलिस ने अपनी गाड़ी आगे लगाकर बोलेरो को रोका। गाड़ी नरेंद्र चला रहा था और कर्ण रावत बगल की सीट पर बैठा था। गाड़ी की तलाशी में 120 बोतल बियर और 245 बोतल देसी शराब बरामद हुई। दोनों आरोपी शराब का कोई परमिट नहीं दिखा सके। थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
रेवाड़ी में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़:कार से 365 बोतल बरामद, उत्तराखंड और राजस्थान के दो तस्कर काबू
8